Nitish Kumar Bihar CM
नई दिल्ली:
बिहार में जेडीयू नेता नीतीश कुमार शुक्रवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वर्ष 2005 से वो लगातार बिहार के सीएम पद की कमान संभाले हुए हैं. बिहार में चुनाव दर चुनाव आते गए, गठबंधन बदलते गए, लेकिन नीतीश 20 सालों से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर काबिज हैं. नीतीश कुमार को बुधवार एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. इससे पहले नीतीश कुमार ने बीजेपी और राजद की अगुवाई वाले अलग-अलग गठबंधन दलों की सरकार के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री पद संभाला है. बीच में सिर्फ मई 2014 से फरवरी 2015 के बीच जीतन राम मांझी सीएम पद पर रहे.
नीतीश कुमार बिहार के तो सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री पहले ही बन गए हैं, लेकिन वो देश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने की लिस्ट में अभी काफी पीछे हैं. हालांकि अगर वो पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहते हैं तो जरूर इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
नीतीश कुमार गुरुवार को गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश के साथ दो डिप्टी सीएम समेत करीब 20 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. बीजेपी ने बिहार चुनाव में 89 और जेडीयू ने 85 सीटें जीती थीं. आरजेडी को महज 25 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को छह और एआईएमआईएम को पांच सीटें मिली थीं.

Comments (0)
अभी तक कोई कमेंट नहीं है।
अपना Comment लिखें
कमेंट करने के लिए पहले मोबाइल नंबर से लॉगिन / रजिस्टर करें।